सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान

सोशल मीडिया एक  ऐसा इंटरनेट नेटवर्किंग प्लेटफार्म है। जहाँ पर कुछ लोगों का छोटा छोटा समूह बनता है जिस मे वह मनोरंजन, ज्ञान विज्ञान की बातें, निजी जीवन से संबंधित बातें इत्यादि को अपने मनपसंद लोगों के साथ शेयर कर पाते है। जैसे फेसबुक व्हाट्सऐप आदि। आज के दौर मे बिना सोशल मीडिया के सोचा ही नही जा सकता।

सोशल मीडिया के फायदे | Social Media Benefits

सोशल मीडिया के निम्नलिखित फायदे है।

  1. सोशल मीडिया के कारण दूर दूसरे देश मे बैठे हुए अपने रिश्तेदारों से आसानी से ऑडियो काॅल और वीडियो काॅल पर बातें की जा सकती है।यही नही वहाटस ऐप और फेसबुक मैंसजेर से चैटिंग करना भी संभव है।जिससे कुशलक्षेम की जानकारी मिलती रहती है।
  2. सोशल मीडिया के द्वारा व्यापार को भी बढ़ावा मिलता है।अगर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर अपने व्यापार के बारे मे जैसे वह क्या बेचते है,दूसरो के मुक़ाबले अपने सामग्री की गुणवत्ता और मूल्य बता कर सोशल साइट्स जैसे फेसबुक,  इंसटाग्राम आदि पर पोस्ट करने से ज्यादा से ज्यादा लोग देखते है और पसंद आने पर खरीदारी भी करते है। इस से व्यापार मे लाभ होता है।
  3. सोशल मीडिया के द्वारा रोजगार के नए अवसर भी मिलते है। फ्रीलांसर, लिंक्डइन, इंटेर्नशाला जैसे कई सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है , जो लोगो को विभिन्न प्रकार के क्षेत्र मे रोजगार मुहैया करवाती है। इन वेबसाईट पर कोई भी व्यक्ति अपनी प्रोफाइल बना सकता है और अपने योग्यतानुसार आवेदन दे सकता है।
  4. सोशल मीडिया शिक्षा के क्षेत्र मे भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। udemy, coursera, खान एकेडमी, बाइजूस, वेदांतू आदि ऐसी कई सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है जो विभिन्न विषयों पर पढ़ाती और संबंधित सामग्री उपलब्ध कराती है।
  5. सोशल मीडिया के द्वारा मनोरंजन और घर बैठे देश विदेश की खबरों की जानकारी आसानी से मिल जाती है।

सोशल मीडिया के नुकसान | Disadvantages of Social Media

सोशल मीडिया के निम्नलिखित नुकसान है।

  1. सोशल मीडिया पर तरह तरह के मनोरंजन और देश विदेश की खबरे लगातार आती ही रहती है जिस से व्यक्ति मोबाइल फोन का सेवन अधिक से अधिक करने लगा है जिस के कारण आँखो पर बुरा प्रभाव पड़ने लगा है।
  2. सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर प्रत्येक व्यक्ति की रुचि के अनुसार कंटेंट आते है जिस से व्यक्ति मोबाइल फोन पर ही अधिक समय व्यतीत करने लगा है नतीजतन लोगो की नींद पूरी नही होती और वह दिन भर चिड़- चिड़ा रहता है।
  3. सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर अपने रूचिकर चीजो को देर रात तक देखने से लोगो की नींद कम होने लगी है।
  4. आज कल सोशल मीडिया का प्रयोग बच्चे भी करने लगे है।लेकिन बच्चे अबोध होते है इसलिए उन्हे सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर क्या देखना है उन्हे पता नही होता और वह कभी- कभी गलत वेबसाइट भी खोल लेते है।

सोशल मीडिया का शिक्षा पर प्रभाव | Social Media Impact on Study

सोशल मीडिया का शिक्षा मे बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। नए- नए अध्याय और नयी तकनीक से बच्चे रुबरू होते है। यही नही जो बच्चे सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट का निरंतर प्रयोग करते है उनकी कम्युनिकेशंस स्किल्स काफी विकसित होती है। इसके अलावा सोशल मीडिया बच्चों का ध्यान ओर भी चीज़ो की तरफ ध्यान आकर्षित करता है जो बच्चों के संज्ञान को विकसित करता है।सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट न केवल बच्चों को बल्कि वयस्को को भी नये नये प्रोफेशनल कोर्स ऑफर करता है।

सोशल मीडिया का बच्चों पर प्रभाव | Social Media Impact on Student

कहते है हरेक सिक्के के दो पहलू होते है। उसी तरह सोशल नेटवर्किंग साइट का सकारात्मक पहलू है तो नकरात्मक पहलू भी है। यदि सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर बच्चे नयी बातें सीखते है तो इन्ही साइट्स पर गलत चीज़े जैसे मार-पीट वाले गेम भी बच्चों को मिलते है।यदि सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट से बच्चों का संज्ञानातमक ,व्यवहारातमक और संरचनावादी दृष्टिकोण विकसित होता है तो अधिक मोबाइल फोन के उपयोग से अनिद्रा, आँखो का कमजोर होना और चिड़चिड़ापन भी धीरे – धीरे प्रभावशाली होने लगता है।

सोशल मीडिया का समाज पर प्रभाव

सोशल मीडिया समाज मे लोगो को आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक विकास मे एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट व्यापारियों के लिए एक मंच प्रदान करता है जिस पर व्यापारी न केवल भारत मे वरन विदेशों मे भी अपना समान बेच सकते है और मुनाफा कमा सकते है। अगर किसी विषय पर जागरूकता फैलाना हो तो सोशल मीडिया से बेहतर संसाधन हो ही नही सकता। वहाटस ऐप,फेसबुक, इंसटाग्राम जैसे ऐप से लोग एक दूसरे के लगातार संपर्क मे रहते है। लेकिन कभी कभी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट अनजाने मे ही लेकिन महत्वपूर्ण बातें बताती है जो चोर उच्चको के लिए कभी कभी लाभकारी सिद्ध होता है।

सोशल मीडिया का सही उपयोग

यदि सोशल मीडिया सही तरीके और सही समय पर प्रयोग किया जाए तो यह सबसे अधिक उपयोगी और महत्वपूर्ण साबित होगा।
सोशल मीडिया का सही उपयोग निम्नलिखित है।

  1. ऑनलाइन रोजगार उपलब्ध कराता है।
  2. व्यापारियों को वैश्विक स्तर पर मंच उपलब्ध कराता है।
  3. नए- नए प्रोफेशनल कोर्स ऑनलाइन उपलब्ध है।
  4. बच्चों के कार्टून के साथ- साथ बच्चों की शिक्षा सामग्री ऑनलाइन उपलब्ध है।
  5. सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर तरह- तरह के मनोरंजक कार्यक्रम दिखाये जाते है जिससे मन प्रसन्न हो उठता है।
  6. आखिरी किंतु सबसे महत्वपूर्ण सोशल मीडिया के कारण रिश्तों मे गर्माहट बनी रहती है।

अंत मे सोशल मीडिया एवं सोशल नेटवर्किंग साइट्स के अगर नकारात्मक पहलू है, तो सकारात्मक प्रभाव भी है जिसे नकारा नही जा सकता।

Disclaimer : इस पोस्ट में दी गई समस्त जानकारी हमारी स्वयं की रिसर्च द्वारा एकत्रित की गए है, इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि हो, किसी की भावना को ठेस पहुंचे ऐसा कंटेंट मिला हो, कोई सुझाव हो, Copyright सम्बन्धी कोई कंटेंट या कोई अनैतिक शब्द प्राप्त होते है, तो आप हमें हमारी Email Id: (contact@kalpanaye.in) पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *