Kalpanaye की Privacy Policy पेज पर आपका स्वागत है।
यहाँ आपको Kalpanaye Site को उपयोग करने के लिए जो भी दिशानिर्देश मिलेंगे। आपको हमारी Privacy Policy का पालन करना अनिवार्य है, यदि आप ऐसा नहीं करते हुए पाए गए तो, आपको हमेशा के लिए इस Website से Block कर दिया जायेगा। हमारी Privacy के साथ साथ हमारे Users की Privacy भी हमारे लिए बहुत जरुरी है। Privacy Policy से जुड़े सवाल जवाब के लिए आप हमें बेझिझक संपर्क कर सकते है।
इस पेज पर दी गए Kalpanaye की Privacy Policy सिर्फ इसी Blogging Website के लिए लागू होती है, यह किसी Offline Mode या Social Media Channel पर लागू नहीं होती।
Consent
यदि आप हमारी वेबसाइट का उपयोग करते है, तो हम यह मानेंगे की आप हमारी Privacy Policy और Terms and Conditions से सहमत है।
Information we collect
Kalpanaye पर व्यक्तिगत जानकारी आदान प्रदान करने सम्बन्धी नियम:-
हमारी साइट पर User Name, Email Address, Phone Number Comment के द्वारा ही एकत्रित किया जाता है। इसके अलावा कुछ Analytics Tools, User की लोकेशन, Devices Type और अन्य सामान्य जानकारी को एकत्रित किया जाता है। इसके अलावा कुछ Third Party Tools यूजर का Device से जुड़ी जानकारी भी एकत्रित करते है, जो कि यूजर कि सहमति के बाद ही एकत्रित की जाती है।
How we use your information
Kalpanaye Website से User कि जो भी जानकारी एकत्रित की जाती है, उसका उपयोग इस प्रकार किया जाता है :-
- वेबसाइट में सुधार, संचालन करने हेतु।
- नयी सुविधा या नयी सेवाएं को लाने हेतु।
- वेबसाइट या यूजर से जुड़े विश्लेषण या अध्ययन करने हेतु।
- समस्या का निवारण करने हेतु।
- ईमेल या नोटिफिकेशन भेजने हेतु।
- धोखाधड़ी से बचने हेतु।
- विज्ञापन और प्रचार उद्देश्य हेतु।
Cookies
Kalpanaye वेबसाइट Cookies का उपयोग करती है। इन Cookies के माध्यम से हम यूज़र्स के द्वारा वेबसाइट के Pages को उपयोग करने से सम्बंधित जानकारियां एकत्रित करते है।
कुछ निम्न जानकारिया जैसे कि- ब्राउज़र का प्रकार, यूजर का वेबसाइट पर बिताया गया समय या अन्य जानकारियां एकत्रित करते है, जो कि वेबसाइट पर यूज़र्स के अनुभव को बताती है।
Third Party Privacy Policies
Kalpanaye के प्राइवेसी पॉलिसीस के अलावा हमारी वेबसाइट पर आपको गूगल ऐड नेटवर्क तथा वन सिग्नल वेब पुश नोटिफिकेशनकि या किसी और इंटीग्रेटेड थर्ड पार्टी सर्विस प्राइवेसी पॉलिसीस का भी पालन करना होगा। यदि आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसीस का पालन करते है, तो हम यह मानते है कि आप हमारी थर्ड पार्टी सर्वर्स या नेटवर्क्स कि प्राइवेसी पालिसी का भी पालन करते हो।
CCPA Privacy Rights & GDPR Data Protection Rights
CCPA Privacy Rights के अनुसार हम Kalpanaye प्लेटफार्म के माध्यम से किसी भी यूज़र या विज़िटर्स कि Personal Information खुद के फायदे के लिए कभी बेचते नही है। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप हमें संपर्क कर सकते है।
Kalpanaye वेबसाइट पर GDPR Data Protection Rights का पालन किया जाता है। आपसे एकत्रित कि गए व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। आपके पास आपकी व्यक्तिगत जानकारी को मिटाना, सही करवाना, एक्सेस करना का पूरा अधिकार है। इससे जुड़े कुछ भी सवाल या जवाब के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है।
All Right Reserved
- हमें आपकी कमेंट को डिलीट, ब्लॉक या स्पैम करने का पूरा अधिकार है।
- हम समय समय पर अपनी प्राइवेसी पालिसी में बदलाव कर सकते है।
- क्यूकीज़ के माध्यम से हम ब्राउज़र से जुड़ी जानकारी एकत्रित कर सकते है।
- यदि कोई भी यूजर या विज़िटर हमारी प्राइवेसी पालिसी का उल्लंघन करते हुआ पाया गया तो हम उसे हमेशा के लिए ब्लॉक कर सकते है तथा उसके खिलाफ कोर्ट में मुक़दमा भी दायर करा सकते है।
- यदि यूजर के द्वारा कमेंट में गलत शब्द या गलत भाषा का प्रयोग किया गया मिला तो हमें उस यूजर के खुलफ़ लीगल एक्शन तथा कमेंट को डिलीट करने का पूर्ण अधिकार है।
- किसी भी थर्ड पार्टी लिंक्स को हमारी वेबसाइट पर हमारी सहमति के बिना डालने पर हम उसे प्राइवेसी पालिसी का उल्लंघन मानेंगे।